- माता के मंगलसूत्र को भी किया चोरी
- एक घर से 50 हजार चुराए
शिवपुरी। (डहरवारा से चंदन की रिपोर्ट) डहरवारा ग्राम में बीती रात चोरों ने आमद दर्ज कराई। एक मन्दिर से हनुमानजी और माता मूर्ति से आभूषण चोरी किये जबकि एक घर से नगदी चुरा ली। चोरों ने ग्राम के तलैया हनुमान मंदिर से बीतीरात चोरों ने मूर्ति से आभूषण चुरा लिये। हनुमानजी के 3 मुकुट, 1 छतर जबकि माता मूर्ति से मंगलसूत्र चुरा लिये। इसके अलावा दिवान सिंह के घर से 50 हजार चुरा लिये। जिसके बाद ग्राम में एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, तेंदुआ थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें