- शिवांश टेक्सटाइल्स पर बडी कारगुजारी का मामला
- ठग ने बैंकर चेक और 1 लाख ऋण स्वीकृति के फर्जी कागजात थमाए
शिवपुरी। नगर के राजेश्वरी रोड स्थित मामा टॉवर की शिवांश टेक्सटाइल्स से एक ठग कपड़े खरीदी के नाम पर 5 हजार ठग ले गया। इतना ही नहीं उसने करेरा की इलाहाबाद बैंक शाखा का एक बैंकर चेक 1 लाख राशि भरा और साथ ही 1 लाख ऋण स्वीकृति का बैंक आदेश भी थमाया जो व्यवसायी की पड़ताल में फर्जी निकला है। शिवांश टेक्सटाइल्स के संचालक ने मामा का धमाका डॉट कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान पर 7 जनवरी को एक व्यक्ति आया। जिसने कपड़े खरीदने के लिए बैंक से केस तैयार करवाने के लिए कुटेशन देने को कहा। इस पर उसे कुटेशन तैयार कर दे दिए गए। जब बुधवार को वही व्यक्ति आया तो साथ में 8 जनवरी 2021 का बैंकर चैक 1 लाख और ऋण स्वीकृति का पत्र लाया। जिसमें उमेश पुत्र शिवशंकर तिवारी लिखा हुआ था। करैरा की इलाहाबाद बैंक के इन दस्तावेजों में शिवांश टेक्सटाइल्स को 1 लाख राशि भुगतान का पात्र भी बताया गया है। जब दुकानदार ने भुगतान के बाद कपड़े ले जाने को कहा तो वह जमीन पर बैठ गया और बाद में 5 हजार रुपये किसी काम के लिए कहकर ले लिए। बोला 1 लाख में से कट कर लेना। फिर वह वापिस नहीं लौटा। इधर व्यवसायी ने बैंक से पता किया तो उक्त नाम पर कोई बैंकर चेक और ऋण स्वीकृत नहीं हुआ है। गौर से देखिये सीसीटीवी में बैठा दिखाई दे रहा वह सख्स।
लगातार ठगी अलर्ट रहिये
जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहै हैं। लोग डाक से इसी तरह के पत्र भेजकर ठगी करते हैं। जबकि कुछ सीधे दुकानों को ही निशाना बना रहै हैं। सो अलर्ट रहिएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें