ग्वालियर। कोविड गाइड लाइन का पालन प्रशासन और मेले के दुकानदारों को मिलकर करवाना होगा इस शर्त के साथ ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले को लगाने की तैयारी हो रही है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो ग्वालियर व्यापार मेला 10 फरवरी से 31 मार्च तक लगेगा। आपदा प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक कल हुई है जिसमें यह फैसला लिया गया। आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने मेला लगाने पर सहमति दे दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसी के साथ प्रस्ताव तैयार किया, इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। शिवपुरी जिला उद्योग केंद्र के जिला प्रबन्धक एवम ग्वालियर मेला सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मेले की तैयारियों से जुड़े कई कामों के लिए टेंडर देने की प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा। बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव का काम देख रहे पीसी वर्मा को लघु उद्योग निगम भोपाल स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह निरंजन लाल श्रीवास्तव को यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें