- भोपाल में 94.18 रु. लीटर हुए दाम
दिल्ली। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर निकल गई है। गंगानगर में सामान्य पेट्रोल 98.40 रुपए प्रति लीटर और प्रीमियम पेट्रोल 101.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 90 रुपए के ऊपर पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को फिर बढ़ोतरी हुई है। यह इस महीने में दसवीं बार और लगातार दूसरा दिन है जब तेल की कीमतें बढ़ी हैं। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर हो गई है। गंगानगर में सामान्य पेट्रोल 98.40 रुपए प्रति लीटर और प्रीमियम पेट्रोल 101.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 90 रुपए पहुंच गया है। इधर शिवपुरी में 95.40 पेट्रोल जबकि 85.70 रु. डीजल हो जाने की बात पेट्रोल पंप टोडरमल सुफ़ारिसमल के मालिक मुकेश जैन ने कही। दिल्ली में 86.30 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जनवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। आज डीजल और पेट्रोल दोनों में ही 25-25 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके पहले सोमवार को भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थीं। कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने 6 मई 2020 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। तब सरकार ने कहा था कि इस बढ़ोत्तरी का असर आम आदमी पर नहीं पड़ेगा।
शिवपुरी झाँसी में 10 का अंतर
शिवपुरी से सटी झाँसी में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता मिल रहा है। लोग झाँसी से पेट्रोल लेना पसंद कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें