शिवपुरी। दुनियाभर को हिला देने वाले कोरोना से निपटने के लिए सेरम इंस्टिट्यूट की कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की पहली खेप 10230 वैक्सीन कुछ देर पहले शिवपुरी आ गई है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिवपुरी के साथ श्योपुर वैक्सीन भेजी गई है। इस खेप को सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। देश भर के साथ 16 जनवरी से शिवपुरी जिले में भी वेक्सिनेशन की शुरुआत कलक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में होगी।
मंत्री बोलीं बड़ा कदम
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कोरोना से लड़ने की तरफ यह जिले के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण जिमेदारी को बखूबी निभाने कहा।
सबसे पहले जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सतनवाड़ा के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन डोज दिया जाएगा।
1100 वैक्सीनेटर किये हैं ट्रेंड
शिवपुरी जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1100 वैक्सीनेटर चिन्हित कर उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए बकायदा प्रशिक्षित कर दिया है। ये वैक्सीनेटर पहले फेज में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 8300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाएंगे। इसी महीने की 16 तारीख से वैक्सीन आम लोगों को लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा। यह खबर कोरोना की दहशत के बीच जी रहे जिले के 22 लाख लोगों के लिए बड़ी राहत वाली है।
2 लाख डॉज संग्रहण की है क्षमता
स्वास्थ्य विभाग इस महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है। वैक्सीन संग्रहण के लिए दस आधुनिक फ्रिजर भी विभाग को उपलब्ध हो चुके हैं, जहां एक साथ वैक्सीन के दो लाख डॉज संग्रहित किए जा सकेंगे और यहां संग्रहण की प्रतिपूर्ति खपत के आधार पर नियमित बनी रहेगी। वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 1100 वैक्सीनेटर में डॉक्टर, एएनएम, कम्पाउंडर, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से दक्ष कर दिया गया है। इसी के साथ बारी बारी से 8300 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है।
इनका कहना है
आज कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आ गई है। यह सेरम इंस्टिट्यूट की है। हमने वैक्सीनेशन के लिए 1100 वैक्सीनेटर प्रशिक्षित कर दिए हैं जो पहले फेज में 8300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाएंगे। इसके बाद जनसामान्य के लिए निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। शुरुआत जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सतनवाड़ा से 16 जनवरी को होगी।
डॉ संजय ऋषिश्वर
जिला टीकाकरण अधिकारी, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें