शिवपुरी। श्री 1008 चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार शिवपुरी पर मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में नव वर्ष की पूर्व बेला में 48 मंडलों पर भव्य दीप अर्चना एवं महाआरती कर आनंद उत्सव मनाया। प्रात: नव वर्ष की बेला में मुनिसुव्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में भक्तों द्वारा जिनेंद्र अभिषेक एवं शांतिधारा कर श्री 1008 चंद्रप्रभु विधान का आयोजन कर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें