देश भक्ति के दिखे नजारे
शिवपुरी। क्रांतिरत्न वीर तात्या टोपे की 208 वी जन्म जयंती गरिमामयी ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व पुलिस विभाग की शस्त्र व गौस ब्रिगेड की 11 तोपों की प्रतीकात्मक सलामी के साथ हुई। पश्चात मुख्य अतिथि आईजी मूल चंद पंवार द्वारा सैन्य परंपरानुसार पुष्पचक्रअर्पित कर महान सेनानी को याद करते हुए कहा कि हमें वीर तात्या के महान जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा करना चाहिए ऐसे समारोह राष्ट्र भावना को प्रसारित करते हैं। इस अवसर पर वीर तात्या के वंशज सुभाष टोपे को सम्मानित किया गया। सभा के आयोजक आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
वीरवर तात्या स्वाधीनता संग्राम के ऐसे नायक रहे हैं, जिनके अदम्य साहस, रण कौशल, शास्त्र ज्ञान, शस्त्र विद्या, राष्ट्रनीति व वीरता के प्रसंगों ने जंग-ए-आज़ादी की कथाओं में एक अद्भुत रोमांच भर दिया है" वह हम सबकी साझी विरासत है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, सर्वजीत ढिल्लन, सिविल सर्जन डॉ पी के खरे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्या पूजा पांथरी, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, अशोक रंगड़, एनसीसीसूबेदार मेजर जय राम जाट , एनसीसी कैडेट व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन द्वारा 35 एमपी एनसीसी बटालियन, गायत्री परिवार ट्रस्ट, हैप्पी डेज स्कूल, रंगड़ रेनबो स्कूल, बीपीएम जय हिन्द मिशन, ज़िला व पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, मीडिया आदि के सहयोग से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें