शिवपुरी। विहिप और बजरंग दल द्वारा राम रथ यात्रा आज दोपहर 12 बजे नगर के खेड़ापति मन्दिर से निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी। विनोद पुरी जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला शिवपुरी ने अपील जारी करते हुए कहा कि
सम्माननीय सनातनी वंशज जय श्री राम 451 बर्षो के पूर्वजो के संघर्ष और सन्त महंतो की कृपा से 5 अगस्त 2019 को वह सुखमय पल आया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मधरा नरेश मर्यादापुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को सम्पन्न किया। मंदिर निर्माण हेतु अंतिम कारसेवा निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक पूरे भारत मे होगा आप भी इसमें योगदान कर भारत मे रामराज्य की स्थापना के भागीदार बने। अभियान को शिवपुरी में सफल बनाने 5 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे खेडापति मंदिर झांसी रोड से विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल द्वारा राम रथ यात्रा को निकाला जा रहा है जो सुभाष चौक नीलगर चौराहा से गुरुद्रारा चोक होकर राजेश्वरी मार्ग से अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड में प्रवेश करेगी जहां से ग़ांधी चोक से नागरिक बैंक होती हुई न्यू ब्लाक पहुचेगी। जलमंदिर होती हुई कमलागंज से माधव चोक पर सम्पन्न होगी। यात्रा के बाद निधि समर्पण अभियान के नगर कार्यालय का शुभारम्भ होगा उसके बाद धर्म सभा होगी जिसमें सभी हिन्दू समाजो के सम्माननीय लोग उपस्तिथ होंगे कृपया अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर सभा को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें