खनियांधाना। (सचिन मोदी की रिपोर्ट) राम मंदिर निर्माण को लेकर खनियाधाना में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल सहित कई संगठनों की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से आह्वान किया गया कि श्री राम प्रभु के मंदिर निर्माण में हम सभी को सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है जिसके लिए अधिक से अधिक दान राशि एकत्रित करना है । इस संबंध में आगामी 12 जनवरी को नगर में मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा । बैठक में सुनील शर्मा , रमाकांत पाठक , भानू चौधरी , सत्य प्रकाश भरदेलिया , सुरेंद्र कोठादार , बृजेंद्र चौबे , सुनील पुरोहित , ऋषभ सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे । बैठक में बताया गया की वर्तमान युग का और दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर निर्माण अनुष्ठान होने जा रहा है जिसमें सभी को अपनी आस्था की आहुति देने का सौभाग्य मिला है तथा खनियाधाना में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निर्माण के उपलक्ष्य में श्रीराम भगवान का पूजन कर मंदिर के निर्माण हेतु समस्त समाज सात्विक दान का आग्रह एवं सहयोग करें क्योंकि महासागर एवं सेतुबंध के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में तथा यथा शक्ति योगदान कर पुण्य भागी बनने का सहयोग करना है ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने बताया की राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए कारसेवकों द्वारा कई बलिदान दिए गए और 1992 में ढांचा गिराया गया जिससे हमें यह मंदिर निर्माण का सौभाग्य मुश्किल से प्राप्त हुआ है इसमें लगभग लाखों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें