शिवपुरी।पिछले सत्र में जिन सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 40 फीसदी से कम रहा उन स्कूलों सहित पोषक शालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपनी काबिलियत सिद्ध करने के लिए परीक्षा देनी पड़ी है। सोमवार को जिला उत्कृष्ट विद्यालय में दोपहर 12 से 3 बजे की पाली में आयोजित पोषक शालाओं के नामांकित 117 शिक्षकों में से 112 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 5 शिक्षक गैरहाजिर रहे, वहीं रविवार को रिजल्ट बिगड़ने वाले हाई स्कूलों के विषय शिक्षकों की परीक्षा भी आयोजित हुई थी जिसमें नामांकित 22 शिक्षकों में से सभी 22 परीक्षा में शामिल हुए। डीईओ दीपक पांडे ने बताया कि गैर हाजिर रहे शिक्षकों के संबंध में प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें