शिवपुरी। आरपीएफ ने 15 वर्ष से फरार वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। RPF थाना प्रभारी निरीक्षक (टीआई) रमेश चन्द्र सिंह ने अपने उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष टीम के जरिये आरोपी को बंदी बनाया। उन्होंने बताया कि उप.निरीक्षक संतोष सिंह भदौरिया, प्र.आर. अरवन्दि गौतम व प्र.आर. संजीव कुमार गौतम की टीम गठित कर अस्थाई वारन्टों की गिरफ्तारी की कार्यवाही कर रहे है। इसी कार्यवाही के दौरान लगातार प्रयास करने पर 11 जनवरी को मुकद्दमा नं. 45/2005 के आरोपी कैलाश पुत्र किशन कुशवाह निवासी वार्ड नं. 2 रमटापुर थाना किला गेट, जिला ग्वालियर म.प्र. को उसके निवास के पास से हिरासत में लिया। यह विगत 15 वर्ष से फरारी काट रहा था। नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई, जिसे कल 12 जनवरी को रेलवे लिंक मजिस्ट्रेट भोपाल के समक्ष पेश किया जायेगा। उसकी पत्नी किरण कुशवाह को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें