सहजयोग 16 भाषाओं में ऑनलाइन आत्म साक्षात्कार घर बैठे जुड़िये http://www.sahajayoga.org.in/live
परम् पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी सहजयोग (नेशनल) ट्रस्ट,नईदिल्ली
सहजयोग का 16 भाषाओं में देशव्यापी ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार के 16 कार्यक्रम 3 जनवरी को प्रात: 9 से रात्रि 9 बजे तक होने जा रहे हैं।
* घर बैठे जागृत करें अपनी कुण्डलिनी शक्ति
* चैतन्य की अनुभूति महसूस करने के लिए जुड़े लिंक से
* आपका जीवन आनंदमय और निरोगी हो, यही है सहजयोग का लक्ष्य
भोपाल। परम् पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी सहजयोग नेशनल ट्रस्ट, नईदिल्ली के वाईस चेयरमेन दिनेश राय और राज्य समन्वयक दीपक गोखले (महू) ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वे आगामी 3 जनवरी, 2021 को श्रीमाताजी निर्मला देवी प्रणीत सहज योग का 16 विभिन्न भाषाओं में होने वाले ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार से अवश्य जुड़ें और घर बैठे अपनी कुण्डलिनी शक्ति का जागरण करें। यह आयोजन प्रात: 9 से रात्रि 9 बजे तक होगा।
श्री राय एवं श्री गोखले ने बताया कि मानव जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य परमात्मा के प्रेम को पाना है। जो कि आत्म साक्षात्कार के द्वारा ही संभव है। श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणीत सहजयोग द्वारा आत्म साक्षात्कार प्राप्त करके मानव अपने अंदर कुण्डलिनी शक्ति का जागरण करता है और इस लक्ष्य को बहुत आसानी से प्राप्त कर लेता है। आपने बताया कि मानव का जीवन सुंदर हो, आनंदमय हो, निरोगी हो, चिंतामुक्त हो, यही कामना करते हुए उक्त देशव्यापी आयोजन विभिन्न 16 भाषाओं में 3 जनवरी को ऑन लाइन होने जा रहा है। इसका फालोअप 4 से 10 जनवरी तक चलेगा। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
दिनांक 3 जनवरी,2021, रविवार-
* संस्कृत भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-प्रात: 9 से 9.45 बजे तक।
* हिंदी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-प्रात:9.45 से 10.30 बजे तक।
* बांग्ला भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-प्रात:10.30 से 11.15 बजे तक।
* तेलुगू भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-प्रात:11.15 से 12 बजे तक।
* तमिल भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-दोपहर 12 से 12.45 बजे तक।
* गुजराती भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-दोपहर 12.45 से 1 बजे तक।
* गुजराती भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-दोपहर 12.45 से 1.30 बजे तक।
* कन्नड़ भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार- दोपहर 1.30 से 2.15 बजे तक।
* मलयालम भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-दोपहर 2.15 से 3 बजे तक।
* पंजाबी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-दोपहर 3 से 3.45 बजे तक।
* भोजपुरी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार- अपरांह 3.45 से 4.30 बजे तक।
* असमी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-शाम 4.30 5.15 बजे तक।
* मराठी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-शाम 5.15 से 6 बजे तक।
* उडिय़ा भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार- शाम 6 से 6.45 बजे तक।
* मैथिली भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-शाम 6.45 से 7.30 बजे तक।
* अंग्रेजी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार-शाम 7.30 से 8.15 बजे तक।
* सिंधी भाषा में ऑन लाइन आत्म साक्षात्कार- रात्रि 8.15 से 9 बजे तक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें