- बोले, अटलपुर से सेसई तक कोलारस विधानसभा का इलाका फोरलेन पर हर दिन होते हादसे
- मेरी जनता को न हो परेशानी तत्काल मिले इलाज इसलिए भेंट की एम्बुलेंस
कोलारस। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की कर्तव्यशैली सभी जानते हैं। ठोस काम करने में वे सदैव अग्रणी रहते हैं। आज उनके खाते में एक ऒर उपलब्धि तब जुड़ गई जब उन्होंने कोलारस बदरवास के सैकड़ों ग्राम के लोगों की सहूलियत के लिए अपनी विधायक निधि से एक एम्बुलेंस बदरवास अस्पताल को दे दी। उन्होंने मामा का धमाका डॉट कॉम को बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग अटलपुर से सेसई सड़क तक हाईवे पर ही है। ईश्वर करे किसी के साथ कोई दुर्घटना न हो लेकिन फिर भी हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को सही समय पर शिवपुरी या ग्वालियर भेजा जा सके। इस भावना से रु.16.46 लाख विधायक निधि से उपलब्ध कराते हुए बदरवास उप स्वास्थ्य केंद्र को आज एक बड़ी एम्बुलेंस समर्पित की। उनके इस कदम की ग्रामजनों ने जमकर सराहना की और उनके प्रति आभार भी प्रकट क़िया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें