- आज डाली नलकूप में मोटर कुछ ही देर में गिर गई बोर में
शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी आदर्श नगर में 4 महीने से भीषण जल संकट छाया हुआ है। नरेंद्र कुमार बंसल वाली गली में एकमात्र नलकूप के सहारे 50 घरों के लोग पानी भरते हैं। जो 4 महीने से परेशान हैं। नलकूप ठीक से काम नहीं कर रहा जिसके नतीजे में लोगों को टैंकर डलवाने पर मजबूर होना पड़ता है। नरेंद्र कुमार बंसल सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं। जब उनके घरों तक जाते हैं और कार्यालय में पकड़ते हैं तब जाकर जैसे तैसे सुनवाई हो रही है। बीते रोज खराब नलकूप की मोटर बदलने के लिए संपर्क किया गया था जिसके बाद नलकूप में मोटर डाली गई लेकिन आज जैसे ही नलकूप की मोटर को चालू किया गया आधे घंटे के अंदर मोटर नीचे गिर गई जिससे जल संकट गहरा गया है। लोगों का कहना है कि मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना की लाइन भी आदर्श नगर की गलियों में नहीं बिछाई गई है जिसके नतीजे में मड़ीखेड़ा का पानी मिलना मुश्किल हो रहा है और नलकूप की मोटर खराब पड़ी हुई है ऐसे में जल संकट का सामना करने के सिवाय उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें