शिवपुरी। नववर्ष की शुरुआत बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ियों ने एक अलग अंदाज में की है। शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के लिए बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर प्रदान की। सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खरे एवं डॉक्टर साकेत सक्सैना को यह चेयर सौंपी। इस कार्य के प्रेरणा स्रोत जिला बैडमिंटन संघ के सचिव निखिल चौकसे रहे। जिन्होंने अपने साथी एवं वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी विवेक पाठक से जब इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने अपने इस कार्य को करने के लिए तुरंत सहमति दी। बस फिर क्या था नव वर्ष की शुरुआत समाज सेवा से जुड़े इस नेक कार्य को करने के साथ की। बता दें कि हाल ही में निखिल ने डायलिसिस यूनिट में एलईडी लगवाने के लिए भी प्रयास किए थे एवं अपने खिलाड़ी सदस्यों से बात कर प्रोमिनेन्ट क्लब की तरफ से यह काम कर दिखाया था। जिससे आज वहां आने वाले सभी मरीजों को एलईडी का लाभ मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें