खनियाधाना पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
2 जगहों पर दबिश देकर करीब
बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने मैं इस्तेमाल होने बाला सामान पुलिस ने किया जप्त
पुलिस को देख आरोपी घटनास्थल से फरार
सिलपरा कंजर डेरा से 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार
दोनों महिलाओं पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
शिवपुरी। (खनियाधाना से अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट) मुरैना में हुई कच्ची शराब पीने से मौतों के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है एवं कच्ची शराब बनाने वालों पर नकेल कसने की पुलिस की कोशिशें सफल होती नजर आ रही है वही आज खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने अपने पुलिस वल के साथ कार्यवाही करते हुए खनियाधाना के समीप खिरिया एवं सिलपुरा दोनों जगहों पर दबिश देकर करीब 19000 लीटर लहान एवं कच्ची शराब नष्ट की और कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को जप्त कर खनियाधाना थाने भेजा सिलपुरा कंजर डेरा पर दबिश के दौरान दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया है जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला भी पंजीवद्ध किया खनियाधाना के समीप खिरिया गांव में दबिस के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की भट्टी एवं लहान प्राप्त हुआ जिसे पुलिस द्वारा नष्ट किया गया पुलिस को आते देख कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए यह खिरिया गांव में जो खनियांधाना थाना प्रभारी व पुलिस बल ने कार्यवाही की है वह सबसे बड़ी अभी तक कोई भी थाना प्रभारी नही कर पाय यह जो आज कार्यवाही की गई वह खनियांधाना थाना की सबसे बड़ी और पहली कार्यवाही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें