दतिया। देश ही नहीं बल्कि विदेश तक ख्यातिनाम शक्तिपीठ पीताम्बरा माई की महिमा निराली है। यहां दर्शन मात्र से सारी मुराद पूरी हो जाती हैं। यहां
दूरदराज से साल भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है। श्रद्धालु दर्शन के लिये तो यहां आते ही हैं साथ ही पंडित जी की दुकान पर जाना नहीं भूलते। सन 1947 में 1 रुपये की 5 पूड़ी और सब्जी की परंपरा वक्त के साथ बदलती चली गई। शुद्ध देशी घी में निर्मित पूड़ी का स्वाद आज भी इस दुकान की विशेषता है। एक समय श्रद्धा और दूर दराज से आने वाले भक्तों की सेवा भावना से संचालित इस दुकान की देखरेख अब पंडित जी के तीन बेटे मिलकर करते हैं। 5 रुपये पूड़ी के हिसाब से 5 पूड़ी, सब्जी और रायते के साथ मिर्च यहां मिलती है। जिसे खाने वाले वाह वाह करते नहीं थकते। आप भी यहां आएं तो माई के दर्शन उपरांत पंडित जी की दुकान पर पूड़ी, सब्जी का आनंद लिए बगैर न जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें