करैरा। (योगेंद्र पांडे की रिपोर्ट) टोड़ा करैरा मंदिर के पास तीन लोग जब एक गंमी मेँ टोड़ा ग्राम से शामिल होकर बापस बाइक से लाही चौका जा रहे थे तभी नीलगायों का झुंड उसी दौरान सड़क से गुजरा जो बाइक से टकरा गया, जिसमे चालक भोला उम्र22 निवासी चितारी खनियाधाना गम्भीर रूप से घायल होकर झांसी भर्ती है जबकि संगीता पत्नी रविन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष निवासी लाही साथ ही यस पुत्र रविन्द्र यादव उम्र 6 वर्ष की मौत हो गई है। घटना पर लाही चौका ग्राम मे शोक का माहौल व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें