शिवपुरी। नगर के ह्र्दयस्थल सदर बाजार के हलवाई खाने में गुजरी रात चोरों ने आमद दर्ज कराई। बीच बाजार व्यापारियो के गढ़ में चोरों ने रात के अंधेरे में बाइक चुराई। उन्होंने घर के बाहर ताला लगाकर रखी 3 बाइक कब्जे में करने का प्रयास किया। एक बाइक भैरों बाबा मंदिर के पास खड़ी मिली है। लॉक टूटा मिला यह बाइक व्यवसायी की है। जबकि व्यवसायी गोपाल गर्ग की बाइक का लॉक तो तोड़ लिया पर शायद स्टार्ट न होने के फेर में छोड़ गए। जबकि तीसरी बाइक पठान की चोरी कर ले गए। कुलमिलाकर नगर के बीच बाजार में इस तरह बाइक चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनोती पेश की है। यहां सराफा बाजार भी है। व्यवसाइयों के अनुसार यहां पहले पुलिस ड्यूटी पर बाजार की निगरानी रात भर करती थी लेकिन अब पुलिस तैनात नही रहती। सुबह जब व्यवसाइयों को बाइक घर के बाहर नहीं दिखी तब सनसनी फैली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें