केमिस्ट एसोसिएशन एवम रेडीमेड संघ के 2 सेनिटाइज स्टेशन जनता को समर्पित
- मंत्री सिंधिया से लेकर कलक्टर, एसपी तक निभा रहे मानवता के फर्ज
- जनता भी दे रही पूरा साथ, मिलकर लड़ रहे कोरोना से जंग
शिवपुरी। नगर में # रोको टोको अभियान कोरोना रोकने कलक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शुरू कराया। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहले ही लोगों को जागरूक करने से लेकर कोरोना में लगातार गरीबों की मदद करती रहीं है। उन्होंने भी आवश्यक सुझाव समय समय पर दिये। कलक्टर, एसपी के सयुंक्त प्रयासों से आज नगर के लगभग हर व्यस्त इलाके में सेनिटाइज स्टेशन की स्थापना की जा चुकी है। जबकि कुछ और अभी लगना बाकी हैं। आज इसी क्रम में दो सेनिटाइज स्टेशन कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल ने अपने हाथों से जनता को समर्पित किए।
यहां लगे स्टेशन
-
अस्पताल चौराहा
1. जिला कैमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से अस्पताल चौराहा, मुकुंद मेडिकल के समीप स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मप्र कैमिस्ट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन चंद गुप्ता, डॉक्टर सीपी गोयल, सचिव कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी, प्रवीण पांडे, दीपक सिंघल, हरिओम अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, सुनील राजोरिया, नरेंद्र आदि मौजूद थे।
-
माधव चौक
2. रेडीमेड एसोसिएशन की तरफ से माधव चौक चौराहे, सहायता केंद्र के पास लगाया गया। कलक्टर ,एसपी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेडीमेड व्यवसाय संघ के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल एवम रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी संघ शिवपुरी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, सचिव आयुष गोयल, सोहन बंसल, प्रदीप गोयल, मनोज अग्रवाल, रूपेश बंसल, अमन गोयल, राजू हरियाणी, निर्मल जैन, अमित गोयल, कमल हरियाणी, राधे गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश बंसल, अंकित गोयल, टिंकल जैन, दिनेश भगुडा, मोहित कांगया, धन्नालाल जैन, दिनेश हरियाणी, विमल मामा, तरुण अग्रवाल, महेंद्र रावत, संदीप वशिष्ठ, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यहां लग चुके हैं अब तक स्टेशन
- सबसे पहले गांधी पेट्रोल पंप पर समाजसेवी एवम पंप के मालिक समीर गांधी ने लगवाया सेनिटाइज स्टेशन।
- रोटरी क्लब की तरफ से युवा अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने 2 स्टेशन लगवाए। 1 सोनचिरैया होटल के पास। 2 गांधी चौक पर लगा।
- बदरवास के जैकिट व्यवसायी और समाजसेवी ने भी 2 स्टेशन लगवाए हैं। 1 टेकरी बाजार शिवपुरी जबकि 2 बदरवास में ही लगवाया।
- आज 2 और लग गए। 1 रेडीमेड व्यवसाय संघ और कैमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से जबकि सब्जी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष इरशाद राइन की तरफ से एक थोक दूसरा कोर्ट सब्जी मंडी में स्टेशन लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें