शिवपुरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर पालिका के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। हरियाली की चादर ओढ़े स्थानीय पटेल पार्क में यह आयोजन हुआ। शिवपुरी नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत स्थानीय पटेल पार्क में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिताएं 2 दिन तक चली पहले दिन बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही दूसरे दिन गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को न सिर्फ पुरस्कृत किया गया बल्कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। पहले दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में दीक्षा गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सज्जाद बालू एवं प्रत्याशा शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में तीसरे स्थान पर अप्रैल रहे जबकि जूनियर वर्ग में काव्यांश भटनागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कृष्णा व्यास और प्रत्याशा शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इसी वर्ग में वर्धमान गुप्ता को तीसरा स्थान मिला सीनियर वर्ग में कपिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कॉलेज वर्ग में मनीषा भार्गव को प्रथम और नवीन को द्वितीय स्थान मिला।
गायन प्रतियोगिता में तन्वी वानो प्रथम,सौरिष शर्मा द्वितीय जबकि सक्षम शर्मा तृतीय रहे।
नृत्य प्रतियोगिता में कनक कुशवाह प्रथम,ऋचा खान द्वितीय,ईशा शर्मा तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता के विजेताओं को नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव द्वारा पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम में नपा उपयंत्री याशिका जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम उपरांत आभार प्रदर्शन अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें