करैरा। क्रिकेट के खेल में रूचि रखने वाले खिलाडिय़ों के लिए उनका उत्साह और हौंसला बुलंद हो इसे लेकर करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झण्डा में 23 जनवरी से विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रवेश की एण्ट्री फीस 1100 रूपये रखी गई है। जबकि फायनल मैच की विजेता टीम को पुरूस्कार के रूप में नगद 21000 रूपये की प्रथम पुरूस्कार की राशि व उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि व शील्ड प्रदाय की जाएगी। ग्राम झण्डा में हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक अमन तिवारी ने बताया कि 23 जनवरी को होने वाले इस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव होंगें। जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक रमेश खटीक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष करैरा हेमंत शर्मा व थाना प्रभारी करैरा अमित सिंह भदौरिया होंगें। यह टूर्नामेंट खातीबाबा स्टेडिया ग्राम झण्डा (साथरिया) तह.नरवर में होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कमेटी अध्यक्ष राहुल तिवारी, उपाध्यक्ष नीतू तोमर मामा, संचालक अमन तिवारी, सचिव शिवम ठाकुर युवा नेता, कप्तान प्रहलाद सिंह तोमर, व्यवस्थापक महेन्द्र सिंह जादौन सहित टीम में शामिल सदस्यों में भगवत तोमर, संदीप तोमर, रमेश पाल, सुरेन्द्र सिंह जादौन, रामू जादौन, मोनू सेन, भैया तोमर, रामकुमार कुशवाह, यशवंत लोधी, सीपू तिवारी व कैलाश सेन शामिल है। टूर्नामेंट के लिए नियम व शर्तेें निर्धारित की गई है। जिसका सभी टीमों का पालन करना आवश्यक है ।आयोजन कमेटी पर टूर्नामेंट संबंधी संबंधित अधिकार सुरक्षित है। इसलिए टूर्नामेंट के नियमों का पालन करने वाली टीम ही इस आयोजन में शामिल होगी। बाहर से आने वाली टीम के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी आयोजन कमेटी द्वारा की गई है। टूर्नामेंट में आकर्षक पुरूस्कार भी रखे गए है जिसमें मैन ऑफ द मैच, चौके व छक्के लगाना सहित विकेट लेना व बेहतर खिलाड़ी आदि जैसे अन्य पुरूस्कार भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें