भोपाल-शिवपुरी। मण्डल रेल प्रबन्धक उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल ऊर्जा संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य करते हुए ऊर्जा बचत के साथ ही राजस्व की भी बचत कर रहा है। इसी कड़ी में मंडल के शिवपुरी स्टेशन में 4 जनवरी को 2.5 किलो वाट का विंड सोलर हाइब्रिड सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम से हवा से 500 वाट एवं सोलर से 2 किलो वाट यूनिट्स ऊर्जा का उत्पादन होगा। यह यूनिट मेसर्स इनस्पेस एनर्जी सिस्टम, उदयपुर के द्वारा लगाया गया है, इसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए है। इससे हर साल 1.5 लाख रुपए बचेंगे एवं इसकी कीमत तीन साल में वापस आ जाएगी। इस यूनिट की वारंटी 5 साल की है। इससे पूर्व विद्युत विभाग द्वारा यह सिस्टम भोपाल स्टेशन में लगाया गया है। इससे सालाना 1.5 लाख रुपये की ऊर्जा बचत होगी। यह ग्रीन एनर्जी की तरफ एक बड़ा कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें