- स्वर्गीय जीडी पाठक स्मृति वालीबॉल टूर्नामेंट 26 जनवरी से होगा आरंभ
पिछोर। (संजीव शर्मा की रिपोर्ट) पिछोर का नाम वालीबॉल खेल में रोशन करने वाले सुप्रसिद्ध वालीबॉल खिलाड़ी तथा स्थानीय विधायक केपी सिंह कक्काजू के गुरु स्वर्गीय गणेश दत्त पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर के छत्रसाल स्टेडियम में विराट वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। 26 जनवरी से टूर्नामेंट आरंभ होगा जिसका फ़ायनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जायेगा। उक्त वालीबॉल टूर्नामेंट में देश की ख्याति प्राप्त वालीबॉल टीमें भाग लेंगी जिनमें
(1) एन.ई.रेलवे बनारस,(2) होस्टल राय बरेली (3) ए.सी. रेलवे. हाजीपुर (बिहार)
(4) कुरुक्षेत्र हरियाणा.
(5) ए. एस. सी. लखनऊ,
(6) छत्तीसगढ़ पुलिस,
(7) साईं होस्टल देहरादून
(8) एल.एन.आई.पी. ग्वालियर प्रमुख है।
कक्काजु मुख्य अतिथि होंगे
उक्त वालीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के पूर्वमंत्री तथा स्थानीय विधायक केपी सिंह (कक्काजू) होंगे। जानकारी देते हुए स्वर्गीय जीडी पाठक के सुपुत्र अजय पाठक (गुड्डा) ने बताया कि उक्त कार्यक्रम स्थानीय विधायक कक्काजू की गहन मंशा से आयोजित किया जाता है जिसकी शुरुआत गतवर्ष की गई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिनमे नगर के नए व पुराने वालीबॉल के खिलाड़ी तथा स्वर्गीय पाठक के मित्रजन शामिल है जिनके कंधों पर उक्त टूर्नामेंट को सफल बनाने की जिम्मेदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें