शिवपुरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के क्रम में नपा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन 27-28 जनवरी को करने जा रही है। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे। सीएमओ गोविंद भार्गव ने बताया कि शिवपुरी नगरपालिका परिषद द्वारा स्वच्छता
सर्वेक्षण 2021 के तहत आयोजन के क्रम में आगामी 27 और 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे शिवपुरी के पटेल पार्क में विभिन्न प्रतियोगिताये होंगी। जैसे चित्रकला, जिंगल, मूवी पोस्टर, स्ट्रीट प्ले प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओ में स्कूल और कॉलेज के सभी वर्ग के छात्र छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे। इन प्रतियोगता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए ड्राइंग सीट आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जावेगी जबकि कलर व उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री स्वयं लानी होगी। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हर वर्ग में प्रथम 3 आने वाले विजेताओं को पुरष्कृत किया जाएगा। 27 जनवरी को चित्रकला सहित 3 जबकि 28 जनवरी को 2 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी आज से उस दिन तक पटेल पार्क आकर कार्यालय में अपने नाम नोट करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें