दिल्ली। MP मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक और खबर गर्व से सर ऊंचा करने वाली मिली है। नगर के फतेहपुर गणेश कोलोनी में रहने वाले होनहार मगन राय दिल्ली में 28 को होने वाली परेड में तीनों सेना अध्य्क्ष, पीएम नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। दिल्ली में मौजूद एनसीसी केडड मगन राय ने बताया कि RDC परेड में उनका चयन हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सलामी दे चुके है। उनके और शिवपुरी के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें