शिवपुरी। जिले के शिक्षा जगत के उन लोगों के लिये यह महत्वपूर्ण खबर हम लेकर आये हैं जिनके अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण लंबित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे जिन्हें साफ सुथरी, ईमानदार और त्वरित कार्रवाई के लिए जाना जाता है, उन्हीं के निर्देशन में इन प्रकरण को लेकर आश्रितों की सूची जारी की गई है। जो हम संलग्न कर रहे हैं। इस संबंध में अति महत्वपूर्ण रूप से नियमित संवर्ग में रहते हुए मृत हुए लोक सेवकों के आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 29 जनवरी को शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके लिए संबंधितों के सूचना पत्र संबंधित संकुल प्राचार्यों के व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए हैं। उक्त पत्र आवेदक को तामील कराकर पावती आज 28 जनवरी को भेजें। प्रकरण में संबंधित की पावती अनिवार्य है। प्रकरण में व्यक्तिगत रुचि लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त सूची निम्नानुसार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें