डॉ नरोत्तम मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि
- इंजी. अवधेश सक्सेना शिवपुरी करेंगे अध्यक्षता
दतिया। दतिया फिल्म महोत्सव 2021 का 2 दिनी आयोजन 31 जनवरी से 1 फरवरी 2021 तक होगा। जिसमें प्रथम दिवस 31 जनवरी को गहोई वाटिका दतिया में नामी फिल्मी हस्तियां महोत्सव में शामिल होकर फिल्म विधा में रुचि रखने वाले नव कलाकारों, गीतकार एवं संगीतकारों को प्रशिक्षण देंगे।
दतिया फिल्म महोत्सव 2021 के आयोजक डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि 31 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाले दतिया फिल्म महोत्सव- 2021 में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.नरोत्तम मिश्रा मंत्री मध्य प्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे एवं कार्यक्रम का शुभारंभ गहोई वाटिका दतिया में सुबह 10 बजे किया जाएगा जिसमें डॉ राजेश गौर - डीन मेडिकल कॉलेज दतिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में डॉ दिनेश गौतम, शांतनु अग्रवाल एवं देवश्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह व अध्यक्षता इंजी.अवधेश सक्सेना करेंगे। इस अवसर पर स्टार कलाकार के रूप में आदित्य एन. शर्मा, भूपेंद्र विकल, परेश मसीह, आरती शर्मा, शरद सिंह, शालू गोस्वामी, देवदत्त बुधौलिया चेतना अग्रवाल, आरिफ शहडोली, जीतेंद्र दीक्षित, आलोक त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह , डॉ आर एन पटेल, नरेंद्र बहादुर सिंह, विवेक कोठारी, राजेश गर्ग, उमेद सिंह झा नव कलाकारों को एक्टिंग का प्रशिक्षण देंगे। गीतकारों के लिए आम गीत और फिल्म गीत लेखन में क्या अंतर है। इस विषय पर प्रशिक्षण देंगे।
द्वितीय सत्र में डॉ नरोत्तम मिश्रा आए हुए सभी कलाकारों को विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी, श्यामाचरण खरे, भगवानदास पाठक, राकेश महंत, रमेश चंद्र मोर, मदन मोहन सक्सेना, हरिमोहन कुशवाहा के नाम का अवार्ड एवं अभिनय में जगदीप, विट्ठल भाई पटेल, जोगिंदर सिंह, एनए अंसारी, अल्लू पंडाल, रतन लाल कुशवाहा, सवा दतियावी, आवार्ड गीतकारों को विशिष्ट योगदान के लिए इंदीवर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, जगदीश प्रसाद बिलगैया, हरप्रसाद जलेश अवार्ड दिए जाएंगे। संगीत में विशेष योगदान के लिए दौलत सिंह बुंदेला, महेश मिश्र मधुकर, धुन्नु उस्ताद, मेहंदी हुसैन, सीताराम भट्ट, द्वारका प्रसाद कुशवाहा के नाम से आवर्ड वितरण किए जाएंगे। द्वितीय दिवस 1 फरवरी को दतिया दर्शन की कड़ी में दतिया के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य झील, तालाब, झरने मंदिर पहाड़ियो का अवलोकन कर फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन का चयन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें