वैध स्व. गोकुल प्रसाद जी की स्मृति में पांचवी बार होगा आयोजन
शिवपुरी। सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया की विचारधारा को लेकर शिवपुरी जिले के भौंती निवासी रमेश चंद्र अग्रवाल परिवार द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच एवं भर्ती शिविर लगाया जाता रहा है इसी क्रम में इस बार भी यह शिविर 31 जनवरी रविवार को लगाया जाएगा। यह नेत्र शिविर भौंती वाले अग्रवाल परिवार द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें जांच स्थल पवन पांडे का मकान थाने के पास भयावन रोड होती है यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके अलावा इसी क्रम में दूसरा शिविर 21 फरवरी को रखा गया है। इस शिविर के माध्यम से भर्ती मरीजों को भोजन, बिस्तर, दवाइयां, लेंस, काले चश्मे आदि की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। जो लोग ऑपरेशन के योग पाए जाएंगे उन्हें नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा ऑपरेशन भी अग्रवाल परिवार द्वारा कराया जाएगा आपको बता दें कि इस शिविर के माध्यम से आंखों से संबंधित सभी प्रकार का परीक्षण लायंस नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किए जाएंगे। समस्त नेत्र रोगियों से अग्रवाल परिवार ने अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अपनी आंखों की जांच एवं उपचार कराकर शिविर का लाभ उठाएं।
पंजीयन हेतु यह कागजात लाने होंगे आवश्यक
शिविर के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए रमेश चंद्र अग्रवाल जी के पुत्र प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र की फोटो कॉपी एवं मोबाइल लाना अनिवार्य है एवं इसके साथ ही 1 जोड़ी पहनने वाले कपड़े भी साथ में लाने हैं इसके अलावा वहां पहुंचने पर सभी तरह की भोजन व्यवस्था निशुल्क रखी गई है और इस हेतु किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं रखी गई हैं प्रतीक ने आंखों के मरीजों से अपील की है कि वह अपने संबंधों को भी वहां पर लाकर इलाज करवाने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें