अमोला। ( सोनू सेन की रिपोर्ट) कुछ देर पहले अमोला थाने के ठीक सामने एक आर्टिका कार बिजेली पोल से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिसमें क्रेन संचालक चुग्गे उर्फ संतोष जबकि कमलेश नामदेव की मौत हो गई। कुश तिवारी को गवलियर रेफर किया है। 6 लोग सवार थे। टक्कर भीषण हुई थी। नगर में शोक की लहर।

दिनदहाडे इतनी भीषण टक्करका कारण क्या रहा होगा?
जवाब देंहटाएं