शिवपुरी। शिवपुरी गुना फोरलेन पर कुछ
मिनिट पहले एक 800 कार कई गुलाट खाते हुए खंती में जा समाई। गुना की तरफ से शिवपुरी आ रही कार अचानक संतुलन खोने के साथ सड़क से उतरी 5 गुलाट खाते हुए गड्ढे में फंसकर रह गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। मामा का धमाका डॉट कॉम टीम के सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि एक व्यक्ति अधिक घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल ले गए वह मौके पर ही मूर्छित पड़ा हुआ था।
मिनिट पहले एक 800 कार कई गुलाट खाते हुए खंती में जा समाई। गुना की तरफ से शिवपुरी आ रही कार अचानक संतुलन खोने के साथ सड़क से उतरी 5 गुलाट खाते हुए गड्ढे में फंसकर रह गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। मामा का धमाका डॉट कॉम टीम के सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि एक व्यक्ति अधिक घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल ले गए वह मौके पर ही मूर्छित पड़ा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें