ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति की ओर से नगर के मंगलम भवन में होगा आयोजन
शिवपुरी। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति सामाजिक सरोकार से सीधे वास्ता रखती आई है। इसी क्रम में समिति प्रति वर्ष की भांति मकरसंक्रान्ति आज 17 जनवरी रविवार को मनाने जा रही है। इस बार कार्यक्रम एवम स्थान में परिवर्तन किया गया है। दिव्यांग छात्रावास बन्द होने के कारण कार्यक्रम मंगलम में होगा। इस बार वे बालक लक्ष्य होंगे जो निराश्रित हैं, जिनके माँ बाप नही हैं, लेकिन वो दिव्यांग नही है। इनकी संख्या लगभग 30 है। साथ ही मंगलम दिव्यांग स्कूल में पढ़ने वाले 25 दिव्यांग भी शामिल रहेंगे। कुल मिलाकर लगभग 55 बालक हितग्राही के रूप में रहेंगे। जिनकी उम्र 8 से 15 वर्ष है जिसमें बालक एवम बालिकाएं दोनों शामिल हैं। उक्त बालकों को नवीन वस्त्र वितरण एवम खिचड़ी मंगोड़े का भोजन आयोजन में शामिल होगा। उक्त आयोजन आज दोपहर 1 बजे मंगलम, पोलो ग्राउंड के सामने आयोजित होगा। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी ने सभी साथियों से कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें