शिवपुरी। कोतवाली पुलिस के हत्थे बीती रात 2 कारो में सवार नगर के रसूखदार परिवारों के 5 युवक चढ़ गये। आधी रात को यह सभी माधव नगर कॉलोनी स्थित विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की कोठी के पिछले हिस्से में मिले। 2 कार और 3 बाइक के साथ मिले इन युवकों के साथ युवतियों के होने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि टीआई बादाम सिंह यादव ने कहा शराब का सेवन करते युवक हमने 2 कार के साथ पकड़ लिये युवतियां भाग निकली। पकड़े गए इन युवकों का मेडिकल कराया गया जो नशे में टल्ली मिले।
कौंन हैं ये रसुखदार युवक
ये रसूखदार युवक कौंन हैं इसके बारे में जानने से पहले बता दें कि जब कोतवाली पुलिस बीती रात गश्त कर रही थी तभी यह युवक पकड़े गए। आपको याद ही होगा मामा का धमाका डॉट कॉम पर कल खबर ब्रेक हुई थी कि 'पुलिस लाइन से 3 बाइक उठा ले गई चोर गैंग, न्यू शिव कॉलोनी के लोग दहशत में'। तो बता दें कि इस इलाके में कुछ संदिग्ध लोग पिछली रात देखे गए थे जिससे लोग कल डरे हुए थे। यही कारण रहा की एसपी राजेश चन्देल ने पुलिस अलर्ट मोड़ पर रखी थी। कल रात जब कोतवाली पुलिस की टीम टीआई बादाम यादव के साथ सक्रिय थी उसी दौरान यह दो कार संदिग्ध दिखी। उक्त इलाके के लोगों की माने तो पुलिस को देख बाइक सवार युवक युवतियों के साथ भागने लगे। शोर हुआ तो अन्य लोग जाग गए। तभी पुलिस के हाथ यह 6 युवक 2 कार के साथ चढ़ गए। जो नगर के नामचीन परिवारों के बताए जा रहे हैं।
ये हैं युवकों के नाम
पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा फिर मेडिकल करवाया उन युवकों के नाम टीआई बादाम यादव के अनुसार इस प्रकार हैं। इनमे विशेष जैन, रोहन भुगड़ा, अनुराग सिंह परिहार, राहुल रघुवंशी, प्रियांश तोमर शामिल हैं। जिनका मेडिकल कराया गया ये सभी नशे में थे। इनके विरुद्ध 185 में केस दर्ज हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें