शिवपुरी। श्री चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष सूरज जैन ने बताया कि मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में 3 जनवरी 2021 को महा अतिशय कारी 64 रिद्धि विधान का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। 64 रिद्धि विधान में शामिल होने की स्वीकृति देने वाले परिवार एवं मुनि भक्त विजय प्रधान पवन विनोद कन्हैया लाल संजय जड़ी बूटी राजेश जैन वोटा वाले अजीत जैन फर्नीचर वाले मनोज ऋषभ पारस चितरंजन पंकज अतुल अनिल देवेंद्र किलावनी वाले अजीत तंबाकू सुमत जैन है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें