खनियाधाना। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट) जिले में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अवैध रेत उत्खनन, परिवहन रोकने के निर्देश जारी किये हैं। उनके निर्देश अनुसार अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर सख्त कार्यवाही किए जाने के पालन में 13 जनवरी को एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया पुलिस टीम के साथ इलाका गश्त पर थे अभी जैरा घाटी थाना खनियाधाना ग्राम वाघोली से अवैध रेत चोरी से ट्रॉलियों में लेकर कदवाया तरफ बेचने के लिए ले जाते पाए गए।
मौके पर 6 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चेक करने पर बिना रॉयल्टी के शासकीय भूमि से चोरी से रेत भर का परिवहन करते पाए गए जिससे सभी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली के चालकों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया एवं ट्रैक्टरों को थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखकर आरोपी गणों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक अरविंद राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक रामबरन सिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश परमार मय आरक्षक 363 जयवीर आरक्षक 907 अरुण मेवाफरोश आरक्षक 671 रवि बाथम आरक्षक 845 हरिओम गुप्ता आरक्षक 408 धर्मेंद्र सैनिक 208 रामनिवास अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें