शिवपुरी। डान्डे मार्शल आर्ट एकेडमी तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी से 6 खिलाड़ी मध्य प्रदेश पेंचल सिलाट (मार्शल आर्ट) के राज्यस्तरीय रेफरी बने। जिला स्तरीय पेंचल सिलाट (मार्शल आर्ट) संघ के महासचिव हितेंद्र सिंह डान्डे ने बताया कि देवास मे 2 से 3 जनवरी 2021 को दो दिवसीय राज्य स्तरीय रेफरी सेमीनार ट्रेनिंग कैंप का आयोजन मध्य प्रदेश पेंचल सिलाट (मार्शल आर्ट) के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख महासचिव अभय श्रीवास एवं सह सचिव हितेंद्र सिंह डान्डे की मौजूदगी में संपन्न हुआ, इस सेमिनार में शिवपुरी जिला सहित लगभग 20 जिलों ने भाग लिया एवं रेफरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुये शिवपुरी जिले से सम्मिलित होने वाले रेफरी कुलदीप शाक्य, चंद्रदीप सिंह डान्डे, अरुण रजक, समीर प्रजापति, करण रजक एवं हैप्पी डेज स्कूल के छात्र आर्यमन सिंह धाकड़। इन सभी खिलाड़ियों को रेफरी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना सर, स्पोर्ट ऑफिस श्री सलामत सर, शकील सर जिला खेल अधिकारी एम.के. धौलपुरी सर ने सभी रेफरी बने एवं शिवपुरी जिला एवं मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाइयां एवं आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें