Responsive Ad Slot

Latest

latest

पहले फेज में 8300 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी वैक्सीन

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
-1100 वैक्सीनेटर हुए ट्रेंड
-कोरोना के दंश से मिलेगी राहत
शिवपुरी।पिछले साल मार्च महीने से आप और हम जिस कोरोना वायरस की दहशत के बीच जिंदगी जी रहे हैं, उस दहशत से जल्द ही निजात मिलती दिखाई दे रही है। कोरोना से सशक्त लड़ाई के लिए तैयार हो चुकी वैक्सीन अब जल्द ही अभियान के रूप में जिले भर के लोगों को लगाई जाएगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1100 वैक्सीनेटर चिन्हित कर उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए बकायदा प्रशिक्षित भी कर दिया है। ये वैक्सीनेटर पहले फेज में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 8300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो इस पहले फेज के बाद इसी महीने के अंत तक वैक्सीन आम लोगों को लगाने का अभियान शुरू होगा। फिलहाल यह खबर कोरोना की दहशत के बीच जी रहे जिले के 22 लाख लोगों के लिए बड़ी राहत वाली है।
दो लाख डॉज संग्रहण की है क्षमता
स्वास्थ्य विभाग इस महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन को लेकर प्रारंभिक तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। वैक्सीन संग्रहण के लिए दस आधुनिक फ्रिजर भी विभाग को उपलब्ध हो गए हैं, जहां एक साथ वैक्सीन के दो लाख डॉज संग्रहित किए जा सकेंगे और यहां संग्रहण की प्रतिपूर्ति खपत के आधार पर नियमित बनी रहेगी। ऐसे में आम लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान डॉज की कमी नहीं रहेगी।
तो 15 दिन में शुरू हो जाएगा पहला चरण
जिले के आला स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 1100 वैक्सीनेटर में डॉक्टर, एएनएम, कम्पाउंडर, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से दक्ष कर दिया गया है। वैक्सीन पर अंतिम मोहर लगते ही पखवाड़े भर के भीतर 8300 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
इनका कहना है
हमने वैक्सीनेशन के लिए 1100 वैक्सीनेटर प्रशिक्षित कर दिए हैं जो पहले फेज में 8300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाएंगे। इसके बाद जनसामान्य के लिए निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा।
डॉ संजय ऋषिश्वर
जिला टीकाकरण अधिकारी
फोटो-टीकाकरण का मोनो
फोटो-डॉ संजय ऋषिश्वर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129