- हरी झंडी दिखाकर किया वाहन रवाना
शिवपुरी। जिले में कोरोना वेक्सिनेशन 16 जनवरी से किया जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर ए एल शर्मा ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिवर की मौजूदगी में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप रवाना की। वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए
880 वैक्सीन जिला अस्पताल जबकि 440 सतनवाड़ा भेजी गई। जो स्वास्थ्य
योद्धाओं को लगेंगे। बिना भय के लगवाए वैक्सीन
कलक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह के डर की आवश्यकता नहीं है। कई दौर के प्रशिक्षण के बाद बेक्सिन तैयार हुई है। यह एक बड़ी कामयाबी है। इसके विभिन्न चरण का कार्यक्रम तय हुआ है। जिले में 16 को सुबह पीएम मोदी के संदेश के बाद 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक वेक्सिनेशन किया जाएगा। बेक्सिन लगने के आधे घण्टे बाद तक देखरेख में रहना होगा। कोई भी परेशानी पर तत्काल उपचार के लिए टीम तैयार रहेगी। जिला अस्पताल में भी 10 पलंग तैयार रहने की जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें