शिवपुरी। धार्मिक और सामाजिक सेवा एवं समरसता के क्षेत्र में सोपान स्थापित करने वाला जानकी सेना संगठन 9 जनवरी को ससम्मान महा वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन करने जा रहा है कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र मुडोतिया ने बताया कि शनिवार 9 को जानकी सेवा संगठन द्वारा सुबह 9 बजे से भव्य सुंदरकांड किया जाएगा इस बार सुंदरकांड के व्यवस्थापक जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत स्वयं हैं तत्पश्चात महा वस्त्र वितरण समारोह प्रारंभ होगा उन्होंने बताया कि जानकी सेना संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं उसी क्रम में इस बार अति सर्दी को देखते हुए निस्सहाय गरीब आदिवासी बस्तियों के लोगों को तिलक और जलपान ग्रहण कराने के बाद पूरे सम्मान के साथ वस्त्र भेंट किए जाएंगे। यह आयोजन एमबीआर पार्किंग पटेल चौक पडोरा पर किया जाएगा।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जानकी सेना संगठन के संरक्षक महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुंदरलाल शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक चंद अग्रवाल (बल्लू भैया), पटेल एंड संस पड़ोरा के समाजसेवी यशपाल रावत को आमंत्रित किया गया है। जानकी सेना संगठन द्वारा महा आयोजन में भागीदारी करने वाले लोगों का स्वागत किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम को सफलतम बनाने के लिए जुटी है पूरी जानकी सेना
जानकी सेना संगठन द्वारा आयोजित ससम्मान महा वस्त्र वितरण समारोह को सफल से सफलतम बनाने के लिए पूरी जानकी सेना पूरे मनोयोग के साथ जुटी हुई है पिछले कई दिनों से जानकी सेना संगठन सोशल मीडिया पर इस महा आयोजन की सफलता के लिए पोस्ट डाल कर कई जगह बैनर लगाकर और कार्ड छपवा कर प्रचार प्रसार में लगा हुआ है, लोगों की सहूलियत के लिए एक ही साइज के कंबल खरीदने के लिए स्टोर भी तय किया गया है जहां पर मात्र 102 रुपए की कीमत प्रति कंबल खरीदे जा सकते हैं जानकी सेना संगठन अभी लगभग अठारह सौ सदस्यों के साथ इस महा आयोजन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें