शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी नगर सह मंत्री संदीप शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों का एक छात्र संगठन है जिसमें युवाओं को प्रेरणा देने वाले महान पुरुषों कोई याद किया जाता है इसलिए युवाओं को महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों उनके ज्ञान उनकी वीरता और सारे समाज को एक सूत्र में पिरोने की भावना को जन जन तक पहुंचाने हेतु विद्यार्थी परिषद उनके विचारों का अनुसरण करती है आगे जरा संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि महाराणा प्रताप व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व की परिभाषा है जिन्होंने अपने शौर्य वीरता एवं अदम्य साहस से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे और स्वयं घास की रोटी खाते हुए अपने वीरता का साहस दिखाते हुए हल्दीघाटी के युद्ध में रणबांकुरे बनकर मुगलों को हल्दीघाटी की माटी में मिला दिया था। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक मयंक राठौर नगर अध्यक्ष दीप ओझा नगर मंत्री विवेक धाकड़ दीपक जाटव रिमझिम शर्मा जिला छात्रावास प्रमुख राहुल पटेरिया जिला सह एसएफडी प्रमुख आदित्य पाठक जिला सह सोशल मीडिया देवेश धानुक नगर सह मंत्री आदित्य राठौर संदीप शर्मा महाविद्यालय प्रमुख अविनाश समाधिया सचिन सारस्वत अभिषेक चौहान भानु समाधिया ललित शर्मा सत्यपाल पवन राजपूत पंकज राय।

सत्य नाम साहेब बंदगी।ग गुरु कृपा।
जवाब देंहटाएं