शिवपुरी। जिले में एक तरफ जहां नए साल का जश्न जोरदार ढंग से मनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन भी था। जिसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार ढंग से मनाया। जिले की 5 विधानसभा अंतर्गत मंडलों में अलग-अलग दिनभर आयोजन जारी रहे। हर 2 घंटे में कहीं ना कहीं, कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेता हरवीर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कंबल वितरण किए गए तो वही महेंद्र यादव, रविंद्र शिवहरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम आयोजित किए। इसी तरह पोहरी में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा और वरिष्ठ बीजेपी नेता केशव सिंह तोमर, राजेंद्र पिपलोदा ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कंबल का वितरण किया तो वही केशव तोमर के पैतृक ग्राम परीक्षा में सिंधिया का जन्मदिन बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। इसी तरह एनपी शर्मा ने मुड़खेड़ा में कंबल वितरण किया। जबकि पिछोर और करैरा में भी आयोजन किए गए। ठीक इसी तर्ज पर शिवपुरी विधानसभा में भी विभिन्न कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सिंधिया के जन्मदिन को जोरदार ढंग से मनाया और ग्रामीणों के बीच पहुंचे। प्रत्येक मंडल में आज सिंधिया के जन्मदिन की धूम रही।
हरिओम ने किया कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिवस पर हरिओम राठौर और भाजपा कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थकों ने मंगलम वृद्ध आश्रम शिवपुरी मैं बुजर्गो को फल और मिष्ठानऔर नमकीन बांटकर मनाया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नेता हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, राकेश गुप्ता, योगेंद्र यादव, पवन तिवारी, प्रभात मिश्रा, आकाश शर्मा, संतोष शर्मा, दीपक गोयल व अन्य लोग उपस्थित थे।-
श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के जन्मदिवस पर माधव चौक चौराहे पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विजय शर्मा, राकेश गुप्ता हरवीर सिंह, प्रभात मिश्रा, योगेंद्र यादव आकाश शर्मा, संतोष शर्मा, पवन तिवारी, हरिओम राठौर, मदन देशवारी, दीपक गोयल द्वारा चौराहे पर खिचड़ी और हलुआ का वितरण किया गया एवं फल वितरण किए गए।-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें