Responsive Ad Slot

Latest

latest

'फरजाना' की 'मौत' से गुस्साए परिजनों ने 'नर्सों की लात, घूसों से की मारपीट', बिफरी नर्स स्टाफ हड़ताल पर,

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama

कोतवाली पहुंची

शिवपुरी। ( देबू समाधियां की रिपोर्ट) जिला अस्पताल में 2 नर्सों के साथ एक महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जबरदस्त मारपीट कर दी। घटना बीती रात की है जब शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके में रहने वाली फरजाना नाम की महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद उसके
परिजनों ने गुस्से में आकर ड्यूटी पर तैनात शिवांगी और प्रियंका नाम की दोनों नर्सों के साथ लात घुसो से जमकर मारपीट की। आक्रोशित स्टाफ आज सुबह एक साथ मिलकर कोतवाली गया बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान 2 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती फरजाना नाम की महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी तो इलाज शुरू किया उसे  अंदर लेकर गए तभी उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत किस कारण से हुई है यह तो डॉक्टर जानते हैं लेकिन महिला के साथ मौजूद लोगों ने हम दोनों की जमकर मारपीट कर दी। लात, घुसे मारे। इस बारे में जानकारी रात को ही पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद सब एक साथ मिलकर अस्पताल पहुंचे। इसी मामले को लेकर जिला 
अस्पताल के डॉक्टर केवी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो महिला नर्स के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी सामने आई है जिसे लेकर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले किसी महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले को लेकर जबरदस्त आक्रोश है और कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की बात कही है बता दें कि जिला अस्पताल में यह पहला मामला नहीं है जब किसी के साथ मारपीट की गई है इसके पहले भी स्टाफ के साथ मारपीट की जाती रही है। इसके बाद जिला अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षाकर्मी मोटी रकम लेते हैं लेकिन बावजूद उसके जब भी यहां कोई घटना घटित होती है तो उसमें सुरक्षाकर्मी दोषी पाए जाते हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन लाखो वेतन दे रहा है लेकिन बावजूद इसके यहां स्टाफ सुरक्षित नहीं है। बीती रात नर्सों के साथ मारपीट की गई। नर्स जबरदस्त डरी हुई नजर आ रही थी। उनका कहना था कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है आगे भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी किया जाना जरूरी है। डॉक्टर ने कहा कि इस
मामले को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल से मिलने वाले हैं और अस्पताल में सुरक्षा को लेकर बात करेंगे। बता दे पहले भी एक बार जब घटना अंजाम दी गई थी उसके बाद यहां पुलिस स्टाफ तैनात किया था लेकिन बीती रात घटना घटित हुई है।

( Hide )
  1. सुरक्षा व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
    इसका कोई लाभ चिकित्सकों को और न स्टाफ को मिलता है।
    फिर इतना खर्च करने का क्या फायदा।??

    जवाब देंहटाएं
  2. इन सब घटनाओं के पीछे का कारण सिर्फ ओर सिर्फ डॉक्टरों की लापरवाही होती है और पिसना पड़ता है उनके अधीनस्थ स्टाफ या नर्स को ,
    नर्सो के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना न्यायोचित नहीं है ,
    दोषियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही होनी चाहिए ,
    एवम जो डॉक्टर उस समय अस्पताल में ड्यूटी पर थे उनके ऊपर भी बहुत ही सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ,
    जब तक किसी डॉक्टर के ऊपर हत्या का मुकदमा कायम नही होगा तब तक शिवपुरी सहर के जिला अस्पताल में ये लापरवाही से मौतों का सिलसिला रुकने वाला नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  3. इन सब घटनाओं के पीछे का कारण सिर्फ ओर सिर्फ डॉक्टरों की लापरवाही होती है और पिसना पड़ता है उनके अधीनस्थ स्टाफ या नर्स को ,
    नर्सो के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना न्यायोचित नहीं है ,
    दोषियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही होनी चाहिए ,
    एवम जो डॉक्टर उस समय अस्पताल में ड्यूटी पर थे उनके ऊपर भी बहुत ही सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ,
    जब तक किसी डॉक्टर के ऊपर हत्या का मुकदमा कायम नही होगा तब तक शिवपुरी सहर के जिला अस्पताल में ये लापरवाही से मौतों का सिलसिला रुकने वाला नहीं है

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129