-एक सैकड़ा से अधिक हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर पर शुरू होगा उपचार
शिवपुरी। जिले में बीपी, शुगर के रोगियों को एक माह की दवा सरकार द्वारा मुफ्त में एनसीडी क्लिनिक पर उपचार कराने के दौरान दी जाएगी। जिसके लिए एएनएम, एमपीडब्लू सहित कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें रोगियों के परीक्षण, उपचार से लेकर उनके आनलाईन पंजीयन के लिए एप संचालित करने के गुर भी सिखाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 119 हेल्थ एंड बैलथनेस सेंटर में से शिवपुरी जिले में 44 पर एनसीडी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। जिनकी संख्या इस बर्ष सरकार ने बढ़ाकर 119 कर दी है। अब 119 सेंटर पर एनसीडी क्लिनिक का संचालन होगा। जिसके लिए शासन ने आवश्यक मानव संसाधन की नियुक्ति कर दी है। सीएमएचओ डाक्टर शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले में वर्तमान वर्ष 2021 में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सी एच ओ ,एएनएम, एमपीडब्ल्यू ,एमपीएस आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एनसीडी स्क्रीनिंग एवं एनसीडी एप पर उन्नयन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण 2 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक डॉ शीतल प्रकाश व्यास जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिनेंद्र जैन एम एण्ड डी ऑफिसर तथा आनंद माथुर डीसीएम रहे। प्रशिक्षक डॉ शीतल व्यास डीपीएम द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत प्रमुख रूप से नॉन कम्युनिकेबल डिसीज एनसीडी जैसे ब्लड प्रेशर, डायविटीज, कैंसर आदि बीमारियों हेतु प्रत्येक घर का सर्वे कर परिवार प्रपत्र सी बेक फार्म भरा जाएग जाएगा । यह फार्म 30 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुष का भरा जायेगा। सीबैंक फॉर्म के द्वारा व्यक्तियों को होने वाली नॉन कम्युनिकेबल डिसीज की रिस्क का असेसमेंट किया जावेगा तत्पश्चात उक्त असेसमेंट के आधार पर प्रमुखता से उनकी स्क्रीनिंग एएनएम द्वारा की जावेगी तथा एमपीडब्ल्यू द्वारा बीपी मशीन द्वारा ब्लड प्रेशर की जांच तथा ग्लूकोमीटर द्वारा डायबिटीज की जांच की जावेगी । इसके अतिरिक्त कैंसर के लक्षणों का अंकलन भी किया जावेगा । उक्त लक्षणों के आधार पर एएनएम उनका उपचार चिकित्सक की सहायता से सुनिश्चित कराएगी। जिला एम एण्ड ई अधिकारी जिनेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि एनसीडी के अंतर्गत चिन्हित मरीजों की एंट्री एनसीडी एप मैं की जावेगी । उक्त ऐप का विश्लेषण जिला एवं विकास खंड स्तर पर किया जावेगा एवं किस क्षेत्र से किस बीमारी के मरीज चिन्ह अंकित किए गए हैं कि समीक्षा की जावेगी तथा उक्त आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर उनका उपचार एवं रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।
विज्ञप्ति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर ए एल शर्मा ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को बीपी एवं शुगर की 1 माह की दवाइयां हेल्थ एंड बैलथनेस सेंटर से मुफ्त प्रदाय की जावेगी।
सीएमएचओ शिवपुरी ने आमजन से अपील की गई है कि मैदानी कार्यकर्ताओं जैसे आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू द्वारा सभी विकास खंडों के घरों का सर्वे करते समय उनका सहयोग करें एवं एनसीडी की बीमारियों का समय पर उपचार लेवे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें