दिल्ली। भारत की वैक्सीन की सफलता दुनिया को अचंभित करने काफी है। यही कारण है की जब भारत ने ब्राजील को यह वेक्सीन देने का निर्णय लिया तो उस देश के पीएम जेर एम बोलसानारो ने ट्वीट के जरिये भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश
जारी कर थैंक्यू बोला है। उन्होंने लिखा कि ब्राजील बहुत सम्मानित महसूस कर रहा है। इस महामारी में जो कि ग्लोबल पेंडमिक जैसे व्यवधान लाई इस बीच आपने हमारे साथ हाथ मिलाकर हमें वेक्सीन करने कहा हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं।

बता दें कि ब्राजील के पीएम ने हमारे सबके प्रिय हनुमान जी का उलेख चित्र के साथ करते हुए वेक्सीन को संजीवनी बूटी की संज्ञा दी है। देखिये ध्यान से चित्र।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें