शिवपुरी। देश में कोरोना की दहशत ने विदाई भी नहीं ली कि अब वर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। प्रदेश सरकार ने अलर्ट कर दिया है। सीएम ने सभी जिलों को सतर्क रहने कहा है, इसी बीच आज कलक्टर कोठी रोड स्थित नर्सरी पर 2 कौए म्रत मिलने के बाद उनके सेम्पल पशु चिकित्सा विभाग को लेने पड़े। जिसे लेब में भेज दिया है। वर्ड फ्लू से बचाव के लिए प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। साथ ही डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। वहीं विकासखंड में प्रभारियों को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित कर दिया है। आज बुधवार को कलक्टर कोठी से 200 मीटर दूर स्थित नर्सरी में आज दो कौए मृत पाए गए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी तमोरी ने बताया कि वर्ड फलू बीमारी का असर मालवा क्षेत्र में ज्यादा है। शिवपुरी जिले में अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि शहर में कलेक्टर बंगले के पास स्थित नर्सरी में आज सुबह दो कौवे मृत मिले थे। जिनके सेंपल लेकर भोपाल भिजवा दिया है। जिसकी रिपोर्ट गुुरुवार को आएगी।
टीम गठित
वर्ड फ्लू से बचाव के लिए 3 डॉक्टर एवं 2 असिस्टेंट की टीम गठित कर दी गई है। टीम में डॉ. संजीव गौतम प्रभारी, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. समर सिंह राठौर तथा 2 असिस्टेंट शामिल है।
अब तक पोल्ट्री फार्म सेफ
राहत भरी खबर इतनी है कि अभी शहर के पॉल्ट्री फॉर्म में गड़बड़ी नहीं मिली है। यानि नगर के लोग संभलकर रहें। फार्म मालिक एहतियात बरतें तो खतरा टल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें