Responsive Ad Slot

Latest

latest

थाना प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
उमरीकलां। ( अशोक राजपूत की रिपोर्ट) जिले के पिछोर अनुविभाग के उमरीकलां कस्बे में महिला सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संबोधित करते थाना प्रभारी ने कहा कि जो लड़की घर से बाहर आती-जाती है तो मां बाप को उन्हें समझाते रहना चाहिए कि किसी अजनबी से बात नहीं करें, क्योंकि आज का जमाना बदल गया है।अगर आपके बच्चे मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो उनका मोबाइल चेक करते रहना चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि बच्चे क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियां ओवरस्मार्ट बनती हैं, लेकिन पालकों को उनका ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अपराध घटित कहीं भी हो सकता है। इसलिए मां-बाप को चाहिए कि वह अपनी लड़कियों पर नजर रखें और समय-समय पर उनके बातचीत करें।
इस अवसर पर शंकर कुशवाह,विवेक मिश्रा,सरपंच वीरसिंह लोधी,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामदास बघेल,कवि लक्ष्मण सिंह लोधी, मृतुन्जय कुशवाह, पूर्व सरपंच धनीराम वर्मा, भैरोलाल लोधी, मुलायमसिंह लोधी, साहबसिंह लोधी सहित महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129