शिवपुरी। शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपने साथियों के नाम अपील जारी करते हुए कहा है कि
अध्यापक हित में सदैव तत्पर रहने वाले प्रांत अध्यक्ष आरिफ अंजुम पिछले 2 वर्ष से कोर्ट में अध्यापक साथियों की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं किसी से कभी कोई चंदा नहीं लिया आजकल प्रदेश भर में पेंशन के सपने दिखाकर चंदे का धंधा चल रहा है यह लोग अपने झांसे में लेने के लिए पहले फॉर्म भरवा ते हैं फिर रजिस्ट्री करवाते हैं फिर वकीलों के नाम से 4000 से 5000 तक की राशि ले रहे हैं इसके पहले भी बहुत से कर्मचारी के साथी अध्यापक साथी कोर्ट जा चुके हैं माननीय कोर्ट द्वारा गाइडलाइन भी दी गई इसी के साथ यहां एक बात और बताना चाहूंगा पुरानी पेंशन सन 2004 में विधिवत रूप से खत्म की जा चुकी है यह हमको फिर से नहीं मिलेगी यदि 1998 से माननीय कोर्ट द्वारा वरिष्ठता दी जाती है जिस की लड़ाई कोर्ट में पहले से ही जारी है 3 मार्च का फैसला यदि हमारे पक्ष में आता है तो हम निश्चित पेंशन के पात्र होंगे। आपसे आग्रह है 3 मार्च के फैसले का इंतजार करें। निशुल्क लड़ाई लड़ने बालो का साथ दे चंदे का धंधा करने वालों से सावधान रहें। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें