शिवपुरी। नगरपालिका के एक नलकुप के पानी का उपयोग निजी हित मे किये जाने को लेकर युवराज गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें दोषियों पर कारवाई की मांग की गई है। शिकायत में लिखा है कि
'दुर्गा टाकीज के सामने एक सरकारी बगीचा है जिसमे 2016 में नगर पालिका द्वारा एक बोर किया गया था जिसमे पानी न होने की वजह से उसे बंद कर दिया गया था। मगर कुछ टाइम बाद उसमें पानी आ गया जिस पर जैन मंदिर द्वारा अपनी प्राइवेट मोटर डालकर उस पानी का पर्सनल यूज़ कर रहे है। जिससे वहां पर बनी एक सरकारी पानी की प्याऊ भी पानी नही भर रहे है। और आसपास रह रही आम जनता को भी पानी नही दे रहे है। कलक्टर अक्षय कुमार जी से गुजारिस है कि इस बोर का कब्जे से मुक्त कराये। जैन मंदिर ने इस बोर का यूज़ अपनी नये भवन निर्माण में भी किया है। युवराज गर्ग'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें