पिछोर। ( भौंती से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली, मप्र राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर एबं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण शिवपुरी के अध्यक्ष एबं जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार तथा अपर जिला न्यायाधीश संजय
गोयल के मार्गदर्शन में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मनपुरा में सिविल न्यायालय पिछोर से ऑनलाइन तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के साथ किया गया। इस शिविर में विधिक सहायता से निःशुल्क अधिवक्तानियुक्त करने के सम्बंध में चल रही योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई की कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नही रहेगा और गरीब तथा असहाय निर्बल व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता विधिक सहायता से मिलने की बात कही। इस ऑनलाइन शिविर के माध्यम से महिलाओं, बालिकायों के साथ होने बाले अपराध के प्रति भी जागरूकता की बाते बताई गई तथा ड्राविंग लाइसेंस के संबंध में कानूनी जानकारी रखने तथा संबिधान के मौलिक अधिकार एबं कर्तव्यों के बारे मे विधिक संबंधी जानकारी इस ऑनलाइन शिविर के माध्यम से दी गई। उक्त ऑनलाइन शिविर में सिविल न्यायालय पिछोर के न्यायाधीश श्री संजय गोयल, अपर जिला एबं सत्र न्यायाधीश तथा तहसील विधिक सेवासमिति के कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया तथा दूसरी ओर से भौंती थाना प्रभारी श्रीमती पूनम सविता, सरपंच अतुल पहारिया, सचिव रामविहारी शर्मा, विधिक सेवा समिति के पीएल्वहीँ अखिलेश राजपूत तथा पत्रकार गण व कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें