- धूल, गिट्टी परेशानी से अंत की तरफ संक्रांति से बढ़ने लगे कदम
- गुना नाके से नगर के झाँसी तिराहा की तरफ एक पट्टी के डामरीकरण की पूजन कर हुई शुरुआत
शिवपुरी। नगर के बीच से होकर तैयार की जा रही थीम रोड पर मकर संक्रांति यानि आज सुबह से डामरीकरण की शुरुआत हो गई है। शहर के गुना नाके के समीप से झांसी तिराहा की तरफ डामरीकरण किए जाने की शुरुआत
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मेहनत, लगन और लगातार निगरानी के परिणाम स्वरूप इस फोरलेन का निर्माण समय रहते पूरा होता नजर आने लगा है। मौके पर मौजूद लोग हर्षित नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें गिट्टी मिट्टी और धूल से परेशानी हो रही थी अब इससे निजात मिल सकेगी। लोगों ने कहा कि हम इसके लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। मकर संक्रांति के मौके पर शहर के लोगों को यह डामरीकरण की सौगात मिली है। आज का दिन बेहद खास माना जाता है ऐसे में मकर संक्रांति की सुबह जब ठेकेदार ने मशीनों के लाव लश्कर के साथ गुना नाके पर आमद दर्ज कराई तो लोग एकत्र होने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। जो लोग यह जान सके कि यहां से डामरीकरण की शुरुआत हो रही है उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और जितनी जल्दीडामरीकरण होगा, शहर की सूरत बदल जाएगी।लगातार किये प्रयत्न
बता दें कि शहर के बीच से थीम रोड का जल्द निर्माण कराने के लिए मंत्री यशोधरा राजे कृतसंकल्पित हैं। टाइम टारगेट लेकर सड़क निर्माण करवा रही हैं। उन्होंने लोनिवि को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि वह सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराएं। इसी क्रम में यहां आज से डामरीकरण की शुरुआत कर दी गई है।
लोग बोले कलेक्टर का भी शुक्रिया
लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के लिए जहां पूरी तरह से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को हम दिल से बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी होने का फर्ज निभाया है। उन्होंने भी इस सड़क के निर्माण पर नजर लगा रखी है और मंत्री से मिले निर्देश के क्रम में उन्होंने यहां काम की शुरुआत कराई है।
बड़ी सुविधा मिलेगी
बता दें कि शहर के बीचों बीच सड़क डामरीकरण होकर जल्दी तैयार हो जाएगी तो लोगों को एक बड़ी परेशानी से निजात मिल जाएगी। लोग लंबे समय से यही कहते आ रहे हैं कि सड़क बनते ही परेशानी कम होगी। इसी रणनीति के तहत डामरीकरण की शुरुआत कराई है। जहां सड़क खोद दी गई थी वहां से डामरीकरण की शुरुआत हो गई है और जल्दी ही यह पूर्णता प्राप्त करेगी इस बात की उम्मीद नजर आने लगी है। कुल मिलाकर 14 जनवरी का सूरज शहर वासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एक बड़ी उपलब्धि की शुरुआत मानी जा रही है।

Bahut shandar khabar
जवाब देंहटाएं